सुप्रीम कोर्ट में 10 जनवरी तक टली राम मंदिर मामले की सुनवाई
अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामला: 10 जनवरी तक टली सुनवाई

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में आज राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में दायर अपीलों पर होने वाली सुनवाई 10 जनवरी तक टली हैं।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि नई बेंच अब इस मामले पर सुनवाई करेगी।
गाैरतलब है कि देश के अनेक हिंन्दू संगठनों ने राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बना रखा है अौर यह भी कह दिया है कि राम मंदिर बनाने के लिए केन्द्र सरकार को अध्यादेश के जरिए इसका हल निकालना चाहिए।
यह सुनवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनवरी को कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के मामले में न्यायिक प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही अध्यादेश लाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
माेदी ने यह भी कहा था कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सभी प्रयासों के लिए तैयार है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था“ न्यायिक प्रकिया को अपना रास्ता तय करने दीजिए और राजनीतिक नजरिए से इस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। न्यायिक प्रकिया पूरी हो जाने के बाद एक सरकार के तौर पर जो भी हमारी जिम्मेदारी होगी , हम उसे पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगें।”
इस बीच एक भाजपा सूत्र ने बताया कि गुरूवार को राजधानी में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह , प्रधानमंत्री और अनके मंत्रियों ने हिस्सा लिया था और इसमें राम मंदिर के मसले को अनौपचारिक ताैर पर उठाया गया था।


