रामगोपाल से मिलने उनके घर गये मुलायम,एक घंटे तक की गुफ्तगू
समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव से मिलने उनके घर गए

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव से मिलने उनके घर गए। दोनो भाईयों के बीच एक साल बाद करीब एक घंटे तक बंद कमरे में गुफ्तगू हुई।
पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे श्री मुलायम सिंह यादव अनुज रामगोपाल से मिलने उनके सैफई स्थित आवास पर पहुंचे ।
रामगोपाल ने पांव छूकर अपने बड़े भाई से आर्शीवाद प्राप्त किया। दोनों के बीच बंद कमरे मे करीब एक घंटे से अधिक बातचीत हुई हालांकि इस बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका। सूत्रों का दावा है कि मुलायम और रामगोपाल के बीच हुई बातचीत के बीच कोई तीसरा मौजूद नहीं था। माना जाता है कि दोनों के बीच पार्टी को मजबूत करने की दिशा में चर्चा हुई होगी ।
सपा में छिड़े संग्राम के बाद लंबे समय से दोनो भाईयों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई थी इसीलिए इस मुलाकात से राजनीतिक मायने लगाए जा रहे है । पिछले दिनों दिल्ली मे सर्वदलीय बैठक के दौरान जरूर मुलायम और रामगोपाल की मुलाकात हुई थी लेकिन वह मुलाकात सार्वजनिक थी।


