Top
Begin typing your search above and press return to search.

धर्मसभा में हर समुदाय के रामभक्त शामिल

धर्मसभा में किन्नर और मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंच कर मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं

धर्मसभा में हर समुदाय के रामभक्त शामिल
X

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित अयोध्या में आज शुरू हुई धर्मसभा में नर-नारी,किन्नर सहित मुस्लिम रामभक्त भी शामिल हुए है तथा अयोध्या नगरी जय श्रीराम के नारों से राममय नजर आ रही है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अयोध्या के चारों तरफ बैरीकेटिंग लगा कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है। छोटे एवं बड़े वाहनों को अयोध्या में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। सभी रामभक्त पैदल चलकर धर्मसभा की तरफ जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रामभक्तों काे भी पुलिस तलाशी लेने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा है।

प्रदेश के 48 जिलों के रामभक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन रामभक्तों के ऊपर मुस्लिम समुदाय के बबलू खान, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, शशिकान्त दास समेत कई साधु-संतों द्वारा फूलों की वर्षा की जा रही है।

रामभक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने धर्मसभा के आयोजनों में आने वाले वाहनों के लिये दस जगह पार्किंग की व्यवस्था की है। लखनऊ, बाराबंकी, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर एवं आजमगढ़, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती, गोरखपुर से आने वाले वाहनों के लिये महर्षि विद्यापीठ और वहां पर खाली मैदान, रामसेवकपुरम्, रघुवर रेस्टोरेंट के पास, अयोध्या मेयर का खाली पार्क, विवेक सृष्टि पार्किंग, रामकथा पार्क के सामने, बिजली घर, साकेत हाईवे पुल के पश्चिम तरफ, साकेत हाईवे पुल के पूर्वी तरफ, साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे खाली मैदान के लिये पार्किंग बनाया गया है।धर्मसभा में दूरदराज से संत-धर्माचार्य मंच पर बैठ गये हैं और अपने-अपने वक्तव्य देना शुरू कर दिये हैं।

इस अवसर पर लक्ष्मण किला के महन्त मैथिली रमण शरण, पुजारी सत्येन्द्र दास, गुरू सदन के महन्त सियाकिशोर शरण, श्रीरामवल्भकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, महन्त नारायणाचारी, म0 सीताराम त्यागी, म0 रामप्रकाश दास, स्वामी छविराम दास, म0 जयराम दास, स्वामी दिलीप दास त्यागी, म0 बृजमोहन दास, म0 रामानन्द दास, म0 अवध किशोर शरण, महन्त रामलोचन शरण, म0 अंजनी शरण, म0 अर्जुन दास, म0 केशवदास, म0 परशुराम दास, जगद्गुरू राम दिनेशाचार्य, भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ जायसवाल आदि मौजूद हैं और अभी और संत-धर्माचार्यों के आने की संभावना है।

विहिप ने दावा किया है कि इस धर्मसभा में अब तक करीब एक लाख रामभक्त प्रदेश के विभिन्न जिलों से आ चुके हैं और रामभक्तों का आना अभी भी जारी है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग दो लाख रामभक्त सभा में पहुंचेगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it