रालोद ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि गन्ना मूल्य तुरंत घोषित करने की मांग की

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश भर में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चलाए जा रहे किसान संदेश अभियान तृतीय चरण को गति देने के लिए पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल जनार्दन भाटी एवं जिला प्रभारी रविन्द्र चैहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर किसान संदेश अभियान की मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि गन्ना मूल्य तुरंत घोषित करने की मांग की। साथ ही आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाये, जनपद की औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाये।

सभा का संचालन नोएडा महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने किया। जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने मांग की कि जनपद में लगी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाये एवं यदि किसानों की मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो इस बार कमीश्नरी का घेराव किया जायेगा।
जिला प्रभारी रविन्द्र चैहान ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार किसानों की मांगो को नहीं मानती है तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता मेरठ कमिश्नरी का पूरजोर ताकत से घेराव करेंगे।
प्रदेश सचिव मनोज चैधरी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को किसानों की चिंता नहीं है सरकार अडानी को बचाने में व्यस्त है सरकार को अड़ानी से फुर्सत मिलेगी तो किसानों पर ध्यान देगी।
दानवीर चैधरी द्वारा कीटनाशक दवाओं के नाम पर हो रही लूट पर अपना विरोध दर्ज कराया गया कि जब तक किसान ऊंचे दामों पर कीटनाशक नहीं खरीदते उन्हें यूरिया नहीं दिया जाता है, कीटनाशक कम्पनियां अन्धाधुन्ध मूल्य लिखती हैं जिन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


