रालोद नेता जिला कारागार में बंद किसानों से मुलाकात करने पहुंचे
किसानों की मांगों का जवाब विधानसभा में मांगा जाएगा- चंदन चैहान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किए गए 33 किसानों से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लुक्सर स्थित जिला कारागार में पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, रालोद यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक चंदन चैहान,इंद्रवीर भाटी, अजीत सिंह दौला व जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी आदि नेता शामिल थे।
रालोद नेताओं ने भरोसा दिया कि पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा। इसके बाद रालोद नेता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचे और यहां धरने पर बैठे किसानों को अपना समर्थन दिया।

रालोद विधायक चंदन चैहान ने कहा कि किसानों की सभी मांगों का जवाब प्रदेश सरकार से विधानसभा में मांगा जाएगा। किसानों का हौसला बढ़ाते हुए समर्थन देने का ऐलान किया।
वहीं पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों की मांगों को नहीं मानता है तो जल्द ही किसान आंदोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी किसानों के बीच पहुंचेंगे।
इस लड़ाई को रालोद सड़क से संसद तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा। इस मौके पर वीरेंद्र पूनिया, आजाद मलिक, हरवीर सिंह तालान, ललित भाटी, जोगिंदर सिंह तालान, प्रियंका अत्री, ओमकार नागर, विनीत भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


