किसानों के बीच रालोद ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
पूर्व प्रधानमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी चैधरी चरण सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि राष्ट्रीय लोकदल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने धरनारत किसानों के साथ मनाई

ग्रेटर नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी चैधरी चरण सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि राष्ट्रीय लोकदल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने धरनारत किसानों के साथ मनाई।
इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने हवन करने के साथ प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि चैधरी साहब ने अपने जीवन में सदैव गरीब मजदूर किसानों की भलाई के लिए स्वच्छ राजनीति की उन्होंने सदैव जातिवाद का घोर विरोध किया जाति धर्म से ऊपर उठकर राजनीति की उन्हें देश का किसान अपना मसीहा मानता था और भारत के किसानों ने उन्हें धरतीपुत्र की उपाधि से नवाजा।

इंद्रवीर भाटी ने कहा कि चैधरी चरण सिंह विद्वान राजनेता थे और प्रदेश की राजनीति से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक ईमानदारी की एक मिसाल कायम की। जब उनका शरीर पूरा हुआ तो उनके बैंक अकाउंट में मात्र कुछ रुपये थे, ऐसे राजनेता सदियों में कभी-कभी पैदा होते हैं रालोद के वरिष्ठ नेता अजीत दौला ने कहा कि चैधरी साहब ने जमीदारी प्रथा को खत्म करा कर किसानों की जमीन पर उनका हक दिलवाया सदैव वो कहते थे, जीवन में ईमानदार रहना चाहिए और सच बोलना चाहिए आने वाली पीढ़ियां उनके बनाए हुए रास्ते पर चलें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता सदैव उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे किसान मजदूरों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेंगे।
किसानों को न्याय दिला कर ही रहेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी, इंद्रवीर भाटी, अजीत दौला, विजेंद्र यादव, वीर सिंह, रूपेश वर्मा, वीरेंद्र पूनिया, हरवीर सिंह तालान, जोगिंदर सिंह तालान, मनवीर भाटी, गजेंद्र सिंह अत्री, उदयवीर सिंह, सोहरान, कुलदीप मलिक, मनोज चैधरी, एसएस सिद्धू, नीरज मुखिया, नरेश भाटी, रमेश भाटी आदि कार्यकर्ताओं किसान उपस्थित रहे।


