करनाल में पांच मार्च को आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स करेंगे रैली
हरियाणा में कार्यरत लगभग 50 हजार आंगनवाड़ी वर्करों एवं हैल्परों ने मनोहर लाल खट्टर के साथ भारतीय मजदूर संघ(बीएमएस) नेताओं की बैठक में उनकी सभी मांगें मानने और हड़ताल खत्म करने के दावों को नकारा

चंडीगढ़। हरियाणा में कार्यरत लगभग 50 हजार आंगनवाड़ी वर्करों एवं हैल्परों ने गत एक मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ भारतीय मजदूर संघ(बीएमएस) नेताओं की बैठक में उनकी सभी मांगें मानने और हड़ताल खत्म करने के दावों को नकारते हुए अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।
हड़ताल का आह्वान करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा से सम्बंधित सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार पर हड़ताली कार्यकर्ताओं की एकता तोड़ऩे का आरोप लगाया और कहा कि अब आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स पांच मार्च को सीएम सिटी करनाल में ललकार रैली कर निर्णायक आंदोलन का ऐलान करेंगे।
इस बीच आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों ने आज प्रदेश में जिला उपायुक्त कार्यालयों आक्रोश प्रदर्शन किए तथा सरकार और उसके साथ समझौता करने वाले बीएमएस नेताओं के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली।
यूनियन की राज्य प्रधान संतोष रावल, कार्यकारी प्रधान मधु शर्मा, महासचिव शकुन्तला, सीटू प्रदेशाध्यक्ष सतबीर सिंह, महासचिव जयभगवान, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष धर्मबीर फौगाट और महासचिव सुभाष लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक गत एक मार्च को आंगनबाडी वर्कर्स और हैल्पर्स के वेतन में जो बढ़ौतरी की घोषणा की है, वह अपर्याप्त है तथा इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।इन्होंने आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को पक्का करने तथा इन्हें वेतनमान में रखने की मांग की।


