रेलवे फाटक बंद करने के विरोध में लोगों ने निकाली रैली
राजस्थान के अलवर शहर की काली मोरी रेलवे फाटक को बंद करने के विरोध में आज लोगों ने रैली निकाली
अलवर। राजस्थान के अलवर शहर की काली मोरी रेलवे फाटक को बंद करने के विरोध में आज लोगों ने रैली निकाली। यह रैली बंद फाटक से शुरु होकर अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल के निवास तक पहुंची जहां जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली पार्षद सुरजीत सिंह भमलोत के नेतृत्व में निकाली गई। फाटक पार के लोगों का कहना है कि फाटक बंद करने से खासतौर से बच्चों को काफी परेशानी आ रही है।
लोगों का कहना है कि फाटक बंद करने से पहले रेलवे प्रशासन को अंडरपास बनाना चाहिए था और उसके बाद फाटक को बंद करना चाहिए था। छोटे-छोटे बच्चे जो अलवर शहर में पढ़ने के लिए जाते हैं उन्हें अब पुल से जाना पड़ेगा जिनके साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। क्योंकि इस पुल से भारी वाहनों का प्रवेश होता है तथा रोडवेज बसें इसी पुल से निकलती हैं। ऐसे में स्कूली बच्चे अपनी साइकिल से जाएंगे तो कैसे सुरक्षित रहेंगे।
लोगों नेे चेतावनी दी हैे कि जब तक फाटक नहीं खुलेगा तब तक आंदोलन किया जाएगा । फाटक बंद होने से करीब 10 हजार लोग प्रभावित हो गए है। उन्होंने पहले वैकल्पिक व्यवस्था लागू कर फाटक को बंद करने की मांग की है।


