छोटा भीम के साथ पालिका से निकाली गई रैली
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के शुम्भकर छोटा भीम के साथ नगर में रैली निकाली गई

तिल्दा-नेवरा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के शुम्भकर छोटा भीम के साथ नगर में रैली निकाली गई । उक्त रैली पालिका कार्यालय भवन से प्रारम्भ हुई व नगर के प्रमुख चौक चौराहों पं दीनदयाल चौक, माँ मावली माता चौक, सिंधी केम्प, भैरव गड धाम, सुभाष चौक, गांधी चौक, शासकीय महाविद्यालय होते पालिका में आकर समाप्त हुई।
इसके पहले रैली के साथ भारी संख्या में महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित होकर हाथों में स्वछता की तख्तियाँ लिए छोटा भीम के साथ चल रहे थे।
नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी नगरवासी अपने घरों से निकलने वाले सूखा / गिला कचरा पृथक पृथक कर निर्धारित डस्ट बिन में डालकर मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत डोर टू डोर कलेक्शन कर रहे स्वच्छता मित्र को ही देवे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे ने अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नगर को प्रथम स्थान दिलाने अपने आस पास स्वछता बनाये रखे। नगर में कही भी गंदगी न करे, स्वछता के प्रति कोई शिकायत हो तो तुरंत खबर करने की अपील भी उन्होंने की।


