सरकार के जनविरोधी निर्णय पर सड़कों पर उतरेगी रालोपा : बेनीवाल
पेट्रोल-डीजल के साथ रोड टैक्स ले रही है और उसके बावजूद टोल टैक्स भी लेना सही नहीं है।

बीकानेर । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में राज्य मार्गों पर निजी वाहनों को फिर से टोल टैक्स के दायरे में लाने का राज्य सरकार का निर्णय को जनविरोधी बताते हुए आज कहा कि इसके विरोध में उनकी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।
बेनीवाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस प्रकार के निर्णय से जनता की भावनाओं के साथ खेल रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और रालोपा इसके लिए सड़कों पर उतरने के साथ इस मामले में बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार जब पहले से ही पेट्रोल-डीजल के साथ रोड टैक्स ले रही है और उसके बावजूद टोल टैक्स भी लेना सही नहीं है। हम चाहते है कि गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी टोलमुक्त हो। नेशनल हाईवे और मेगा हाईवे भी टोलमुक्त हो। इसके लिए वे लोकसभा में मुद्दा उठा चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया है कि आम आदमी को इस पीड़ा से मुक्त किया जाना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है और न हीं बेरोजगारी भत्ता अभी तक दिया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जायेगा।


