राखी दुकानों में लगने लगी भीड़
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व एक ही दिन होने के चलते स्कूली छात्राएं और महिलाएं राखी खरीदने दुकानों में पहुंचने लगी

खरोरा। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व एक ही दिन होने के चलते स्कूली छात्राएं और महिलाएं राखी खरीदने दुकानों में पहुंचने लगी है।
आगामी 15 तारीख को पारंपरिक धार्मिक और राष्ट्रीय पर्व होने के चलते युवतियां दुकानों में पहुंचकर भाईयों की कलाई में धागे के रूप में बांधने वाली डोर राखी खरीद रही है। इधर हरेली त्यौहार से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों का क्रम शुरू होने के साथ ही कपड़ा दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ जुटने लगी है।
रक्षाबंधन पर्व को उत्साह से मनाने की तैयारी में जुटी बहनें राखियां खरीदने नगर के बाजार क्षेत्र में राखिया पसंद करती नजर आ रही है। सप्ताह भर बाद रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहन सबसे ज्यादा उत्साहित है।
दूरदराज में रहने वाले भाइयों को डाक से राखी भेजने का क्रम भी शुरू हो गया है। राखी पर्व में भाइयों की कलाई सजाने के लिए बहने आतुर रहती है द्य य?ह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और भी सशक्त बनाता है।
हर साल इस दिन का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है द्य इधर बस स्टैंड में राखियों की दुकानें सजकर तैयार हो गई है और महिलाओं व युवतियों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। अपना फैंसी के संचालक मुकेश देवांगन ने बताया कि त्यौहार के नजदीक आते ही राखी दुकानों में भीड़ बनने की संभावना है।


