राकेश टिकैत का ऐलान-"अक्टूबर से पहले खत्म नहीं होगा किसान आंदोलन"
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से ज्यादा समय से देश के अन्नदाता राजधानी दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से ज्यादा समय से देश के अन्नदाता राजधानी दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज मंगलवार को इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को साफ कह दिया है कि "ये आंदोलन अक्टूबर से पहले खत्म नहीं होगा।"
मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा नया नारा है 'कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं।'' उन्होंने कहा कि सरकार से बातचीत भी चलती रहेगी लेकिन हमारा नारा वही रहेगा- जब तक कानून वापस नहीं, तब तक घर वापसी नहीं।
आज राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को तो साफ कह दिया है कि ये किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने कहा अक्टूबर तक के बारे में तो हम अभी कह रहे हैं। अक्टूबर के बाद भी आंदोलन चल सकता है, उससे आगे की तारीख हम बाद में देंगे।
राकेश टिकैत ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "हम तो सरकार को फोन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई फोन नंबर तो बताए।"
दरअसल किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते हफ्ते सर्वदलीय बैठक में कहा था कि सरकार किसानों से बातचीत को तैयार हैं। किसानों की सरकार से दूरी सिर्फ एक फोन कॉल ही है, वो जब चाहें बात कर लें। पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर आज राकेश टिकैत ने कटाक्ष किया है।
आपको बता दें कि राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान सरकार के लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अब प्रशासन ने गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है तो वहीं इसके साथ ही किसानों के आंदोलन स्थल के आसपास प्रशासन ने कंकरीट के डिवाइडर भी बनाना शुरु कर दिया है। डिवाइडर के साथ साथ लोहे की कील लगाई गई है और साथ ही लोहे की रॉड लगाकर किसानों को बाहर जाने से रोका जा रहा है। प्रशासन के इस रवैये पर अब विपक्ष एकजुट हो गया है और सरकार को घेर रहा है।


