राकेश सिंह ने कमलनाथ पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, मतदान की शुरुआत से कई स्थानों से ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही हैं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हार की जिम्मेदारी से बच कर उसका ठीकरा मशीन पर फोड़ना चाहते हैं।
सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि कमलनाथ ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की जमीन तैयार कर ली है। वे बीच मतदान में इस प्रकार के आरोप लगाकर साबित कर रहे हैं कि उन्होंने हार मान ली है, लेकिन उसकी जिम्मेदारी से स्वयं बच कर मशीन को दोषी ठहराना चाहते हैं।
.@OfficeOfKNath जी ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की जमीन तैयार करली है।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) November 28, 2018
वे बीच मतदान में इस प्रकार के आरोप लगाकर साबित कर रहे हैं कि उन्होंने हार मान ली है ,लेकिन उसकी जिम्मेदारी से स्वयं बच कर मशीन को दोषी ठहराना चाहते हैं#FirBJPFirShivraj pic.twitter.com/uIn05P0Kk4
इसके पहले कमलनाथ ने कहा था कि पूरे प्रदेश से ईवीएम में गड़बड़ियों के मामले सामने आ रहे हैं और जहां-जहां ईवीएम में दिक्कतों के मामले सामने आए हैं, वहां हमारी आयोग से दोबारा मतदान कराए जाने की मांग है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस बारे में आयोग से कई बार बात भी की है।


