सभापति के संबंध में फेसबुक पर टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में नाराज़गी
राज्यसभा के एक सदस्य द्वारा सभापति को लेकर सोशल मीडिया में आयी एक टिप्पणी पर आज सदस्यों ने सदन में नाराजगी व्यक्त की

नयी दिल्ली। राज्यसभा के एक सदस्य द्वारा सभापति को लेकर सोशल मीडिया में आयी एक टिप्पणी पर आज सदस्यों ने सदन में नाराजगी व्यक्त की और ऐसा करने वाले सदस्य से माफी मांगने की मांग की।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने और आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमलोगों काे सभापति पर विश्वास है और उनका सम्मान करते हैं। एक सदस्य ने सोशल मीडिया फेसबुक पर सभापति को लेकर एक शब्द लिखा है।
यह अनुचित है। ऐसे सदस्य को खेद प्रकट कर सदन में माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभापति से कोई शिकायत भी होती है तो वे लोग उनके कमरे में जाकर बातचीत के जरिये समस्या का समाधान करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के भूपेन्द्र यादव ने कहा कि सदस्यों के बीच कामकाज को लेकर राजनीतिक मतभेद हो सकता है। हम सभी सभा पीठ से बंधे हुये हैं।
सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि फेसबुक पर लिखा जाना अफशोस की बात है जिसकी हम निंदा करते हैं। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने भी कहा कि कोई समस्या होने पर वह सभापति से बातचीत कर उसका समाधान करते हैं।
इस दौरान तेलुगु देशम पार्टी (तदेपा) के सदस्यों की आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर नारेबाजी चल रही थी जिसके कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


