हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
कावेरी जल विवाद को लेकर राज्यसभा में आज अन्नाद्रमुक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया

नयी दिल्ली। कावेरी जल विवाद को लेकर राज्यसभा में आज अन्नाद्रमुक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सुबह कार्यवाही शुरु की तो शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढिंढसा ने गुरू गोविंद सिंह के ‘चार साहबजादे’ की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया। इसे सदन ने स्वीकार किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद सदन के नेता अरुण जेटली और कांग्रेस के ए के एंटनी को उनके जन्मदिन की बधाई दी गयी।
नायडु ने जरुरी दस्तावेज पटल पर रखवाने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू करने का प्रयास किया तो अन्नाद्रमुक के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गये। इनके साथ वाईएसआर कांग्रेस के विजय साई रेड्डी भी तख्ती लिये हुये खड़े रहे। इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिये तैयार है। इसलिये सदस्यों को नारेबाजी छोडकऱ चर्चा के लिये प्रस्ताव करना चाहिए।
सभापति ने कहा कि सरकार चर्चा करने की सहमति जता रही है इसलिये हंगामा करने का कोई कारण नहीं है। सदस्यों को अपनी सीट पर वापस जाना चाहिए और सदन की कार्यवाही को चलने देना चाहिए। लेकिन उनकी इस अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और हंगामा जारी रखा। इसके बाद श्री नायडु ने तकरीबन 10 मिनट के भीतर सदन की कार्यवाही सोमवार 11.00 तक बजे तक स्थगित कर दी।


