घोटालों पर विपक्ष के हंगामें के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए हुई स्थगित
विपक्षी सदस्यों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हुए घोटालों , कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन तथा आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दों को लेकर आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके

नयी दिल्ली। विपक्षी सदस्यों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हुए घोटालों , कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन तथा आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दों को लेकर आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
सुबह सुदन की कार्यवाही शुरु होने और आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद तृणतूल कांग्रेस , अन्नाद्रमुक , द्रमुक और तेलुगू देशम पार्टी के सदस्य सदन के बीच में आ गये और पोस्टर दिखाने लगे तथा नारे लगाने लगे ।
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हुए घोटालों के आरोपियों को स्वदेश में लाने की मांग कर रहे थे जबकि अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर तख्तियां दिखा रहे थे । तेलुगू देशम पार्टी के सदस्य आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे ।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और गरिमापूर्ण ढंग से सदन की कार्यवाही चलाने देने कर अनुरोध किया लेकिन जब सदस्य अपनी सीट पर नहीं गये तो पहले साढ़े ग्यारह बजे तक तथा दूसरी बार कार्यवाही शुरु होने पर भी हंगामे देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।


