राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने दिया इस्तीफा, BJP के टिकट पर लडे़ंगे चुनाव
राज्यसभा में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्वपन दास गुप्ता को लेकर विवाद शुरु हुआ था और अब इसी विवाद के बीच में आज मंगलवार को स्वपन दास गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तारकेश्वर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए स्वपन दासगुप्ता ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने उन पर राज्यसभा के मनोनीत सदस्य होने के नाते विधानसभा चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए थे। पत्रकार से नेता बने दासगुप्ता ने अपना इस्तीफा इस अनुरोध के साथ भेजा है कि इसे बुधवार तक स्वीकार कर लिया जाय।
राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल अप्रैल 2021 में समाप्त होना था।
अपने इस्तीफे के बारे में दासगुप्ता ने एक ट्वीट किया, "बेहतर बंगाल की लड़ाई के लिए मैंने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। मैं अगले कुछ दिनों में तारकेश्वर विधानसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूंगा।"
रविवार को भाजपा ने तारकेश्वर विधानसभा सीट से दासगुप्ता की उम्मीदवारी की घोषणा की थी।


