राज्यसभा सांसद आंनद शर्मा कोरोना पाॅजिटिव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा की कोरोना की चपेट में आ गये हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा की कोरोना की चपेट में आ गये हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
श्री शर्मा को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री शर्मा के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।
वहीं, सोलन जिले के बद्दी स्थित एक डेंटल कॉलेज के छात्रावास की छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने पर वहां पढ़ और रहे विद्यार्थियों के अभिभावक चिंतित और खौफज़दा हैं। उनका आरोप है कि कोविड का मामला आने के बाद भी कॉलेज को सैनिटाइज नहीं किया गया है। जिस कमरे में छात्रा रहती थी उसकी रूम पार्टनर कॉलेज में घूम रही है और कैंटीन से खाना भी खा रही है। अभिभावकों का यह आरोप है कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन से कुछ समय के लिए बच्चों को घर भेजने की मांग की जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। अभिभावकों की मांग है कि जिस छात्रावास में बच्ची रहती थी उसे सैनिटाइज किया जाए।
उधर, कॉलेज प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को आरोपों को खारिज करते हुये कहा है कि कोविड संक्रमण का मामला आने के बाद कॉलेज परिसर को सैनिटाइज किया गया है। कोविड को लेकर कॉलेज प्रशासन सतर्क है और बच्चों के स्वास्थ्य से किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।


