Top
Begin typing your search above and press return to search.

राज्यसभा चुनाव : गुजरात में कांग्रेस के राठवा व याज्ञनिक ने पर्चा भरा

 पूर्व केंद्रीय मंत्री व आदिवासी नेता नरसिंह राठवा व पार्टी प्रवक्ता अमी याज्ञनिक ने सोमवार को गुजरात से चार राज्यसभा सीटों में से दो के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया

राज्यसभा चुनाव : गुजरात में कांग्रेस के राठवा व याज्ञनिक ने पर्चा भरा
X

गांधीनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व आदिवासी नेता नरसिंह राठवा व पार्टी प्रवक्ता अमी याज्ञनिक ने सोमवार को गुजरात से चार राज्यसभा सीटों में से दो के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। विपक्षी पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व नौकरशाह पी.के. वलेरा का समर्थन कर रही है जिन्होंने राठवा की उम्मीदवारी को लेकर तकनीकी परेशानी आने के बाद अंतिम समय में नामांकन किया।

दिल्ली में पार्टी सूत्रों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला अंतिम समय तक निजी विमान से गांधीनगर जाने के लिए तैयार रहे। पार्टी आश्वस्त रहना चाहती थी कि राठवा के दस्तावेज निरस्त होने की स्थिति में कांग्रेस अपनी पक्की सीट को हाथ से नहीं जाने देगी।

लेकिन, हवाई अड्डे पर मरम्मत कार्य के कारण हवाई अड्डा प्राधिकरण ने उन्हें हवाई जहाज से जाने की इजाजत नहीं दी।

बहरहाल, राठवा अपने गृहनगर छोटौदेपुर में अपना वैध मत दिखाने में सफल रहे।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिनमें से दो अभी राज्यसभा सदस्य हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री पुरषोत्तम रूपाला और मनसुख मंडाविया के अलावा सत्तारूढ़ भाजपा ने वरिष्ठ नेता कीरतसिंह राणा को यह कहते हुए मैदान में उतारा है कि कांग्रेस समर्थित तीसरे उम्मीदवार के रूप में वलेरा के नामांकन से क्रॉस वोटिंग हो सकती है।

वर्तमान में सभी चार सीटों का प्रतिनिधित्व भाजपा के नेता कर रहे हैं। इनमें से एक सीट केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास थी जिन्हें अब पार्टी उत्तर प्रदेश से मैदान में उतार रही है क्योंकि पार्टी के पास गुजरात में चारों सीटें जीतने लायक वोट नहीं हैं।

182 सदस्यों वाली विधानसभा में 99 विधायकों के साथ भाजपा आसानी से दो सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

77 विधायकों के साथ चार निर्दलीय विधायकों और भारतीय आदिवासी पार्टी के एक सदस्य के समर्थन से विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास भी दो सदस्यों को उच्च सदन में भेजने का मौका है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it