राज्यसभा के उपसभापति ने रामचंद्र राव से कहा, ‘पागल हो गया है क्या’
राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन आज सदन में कांग्रेस के सदस्य के. वी. पी. रामचंद्र राव की अनौखे विरोध प्रदर्शन पर खीज गए और कहा, ‘पागल हो गया है क्या।’

नयी दिल्ली। राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन आज सदन में कांग्रेस के सदस्य के. वी. पी. रामचंद्र राव की अनौखे विरोध प्रदर्शन पर खीज गए और कहा, ‘पागल हो गया है क्या।’
सुबह सदन में नियमित कामकाज निपटाने के बाद कुरियन ने शून्यकाल शुरु करने का प्रयास किया जो समाजवादी पार्टी आैर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों को लेकर शाेरशराबा करते हुए हंगामा शुरू दिया।
इस बीच रामचंद्र राव अपनी सीट से उठे और एक काला पोस्टर लेकर सभापति के आसन के समक्ष आसन की ओर से पीठ करके चुपचाप खड़े हो गए। काले पोस्टर पर सफेद रंग से ‘ हेल्प आंध्रप्रदेश’ लिखा हुआ था।
कांग्रेस सदस्य ने सफेद पेंट कमीज और इसी रंग का शाॅल ओढ़ा हुआ था। उन्होंने काला पोस्टर अपने सिर के ऊपर उठा रखा था। शाेर शराबे के बीच कुरियन का ध्यान राम चंद्र की ओर गया तो उन्होेंने पूछा, ‘रामचंद्र राव तुम्हारा मुद्दा क्या है।’ इस पर कांग्रेसी सदस्य कुछ नहीं बाेले तो कुरियन ने कई बार उनसे यही सवाल किया।
आखिर में कुरियन ने खीज कर कहा, ‘पागल हो गया है क्या, ये पागल हो गया है।’ इसके बाद कुरियन ने सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से रामचंद्र राव को वापस बुलाने की अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
कुरियन ने एक बार फिर रामचंद्र राव से उनका मुद्दा पूछा और कहा, ‘ क्यों नहीं इनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ये कोई तरीका नहीं है।’ लेकिन रामचंद्र राव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सदन के स्थगित होने तक प्रतिमा की भांति खड़े रहे।


