पिता-पुत्र ने मिलकर की थी राजू की हत्या
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर- 36 के पार्क में 23 अगस्त की रात में ईट से कुचलकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर- 36 के पार्क में 23 अगस्त की रात में ईट से कुचलकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में उसके गांव के रहने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपी फरार है।
आरोपियों ने बताया कि मृतक के गांव की महिला से अवैध संबंध थे और उसके पति को जानकारी हो चुकी थी। पति के कहने पर ही दोनों पिता पुत्र ने युवक की हत्या की थी। कासना कोतवाली पुलिस ने 23 अगस्त की सुबह सेक्टर- 36 के पार्क में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। शव की पहचान न होने पर उसे अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बाद में ऐच्छर चौकी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पड़ताल शुरू की थी। मृतक की पहचान महोबा के गांव बल्लायं थाना खेरली निवासी राजू के रूप में हुई थी। राजू सेक्टर पाई स्थित बिजलीघर पर काम करता था। राजू के परिजनों ने उसकी हत्या में बल्लायं गांव निवासी भूत व उसके पिता कल्लू पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। आरोपियों ने जानकारी दी कि गांव निवासी महेंद्र के साथ मिलकर उन्होंने राजू को शराब पिलाकर सिर पत्थर से कुचलकर हत्या की थी।
अवैध संबंध के चलते की गई थी राजू की हत्या
क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि महोबा जिला के गांव बल्लायं का रहने वाले राजू के गांव में ही रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे। महिला के पति ने उसे गांव में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। विरोध के चलते राजू ने गांव छोड़ दिया था लेकिन महिला का पति राजू को तलाश रहा था। जब उसे पता चला कि आरोपी उसके गांव के लोगों के साथ मजदूरी कर रहा है तब उसने उसकी हत्या का प्रस्ताव रखा था। आरोपियों ने यह भी बताया कि महिला के पति ने उन्हें दस हजार रुपये देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने रुपये लेने से इंकार कर दिया था। उन्होंने केवल शराब पीने के लिए ही आरोपी की हत्या कर दी। आरोपी भूत ने यह भी बताया कि जब सिर पर एक वार करने के बाद उसने पैर हिलाये तो उसने राजू के दोनों पैर पकड़ लिए थे। अब, पुलिस महेंद्र व महिला के पति को तलाश रही है।


