राजू पाल हत्याकांड की चश्मदीद गवाह पर जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के करेली क्षेत्र में बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड की चश्मदीद गवाह रुखसाना बेगम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के करेली क्षेत्र में बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड की चश्मदीद गवाह रुखसाना बेगम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया।
पुलिस सूत्रों नें आज यहां बताया कि क्षेत्र के बक्शी मोढ़ा मोहल्ला निवासी रुखसाना ने पुलिस को बताया कि कल देर रात कुछ लोगों ने मकान की छत पर चढ़कर उनपर जानलेवा हमला किया।
फायरिंग के दौरान वह किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर भागी अौर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर वहां से भाग निकले।
रुखसाना की तहरीर पर बक्सी मोढ़ा निवासी मकसूद, मकबूल, मामूद, मुबारक, मामू और इसरार उर्फ -गुड्डू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस फरार आराेपियाें की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2004 के विधानसभा चुनाव में बाहुबली अतीक अहमद के गढ़ माने जाने वाले इलाहाबाद शहर पश्चिमी से बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे राजू पाल ने अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ मो. अशरफ को हराया था।
विधायक बनने के चौथे महीने 25 जनवरी 2005 को विधायक राजू पाल की धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय बाजार में घेरकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में विधायक राजूपाल और उनके दो गनर मारे गये थे।


