'पद्मावती' के विरोध में राजपूत उत्थान सभा ने परीचौक पर किया प्रदर्शन
राजपूत उत्थान सभा के कार्यकर्ताओं व हिन्दू समाज के लोगों ने पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए परीचौक स्थित सिनेमा घर में धीरज सिंह जिलाध्यक्ष राजपूत उत्थान सभा के नेतृत्व में ज्ञापन व चेतावनी
ग्रेटर नोएडा। राजपूत उत्थान सभा के कार्यकर्ताओं व हिन्दू समाज के लोगों ने पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए परीचौक स्थित सिनेमा घर में धीरज सिंह जिलाध्यक्ष राजपूत उत्थान सभा के नेतृत्व में ज्ञापन व चेतावनी पत्र दिया।
सभी लोगों ने परीचौक पहुंचकर अपनी एकता का प्रदर्शन दिखाया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। संगठन के कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली की परीचौक से अल्फा गोलचक्कर तक शव यात्रा निकलने के बाद भंसाली के शव का दहन भी परीचौक पर किया। राजपूत उत्थान सभा के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पद्मावती फिल्म को किसी भी कीमत पर प्रदर्शित नहीं चलने दिया जाएगा। सभी ने अपने-अपने विचार रखे।
परीचौक पर ज्यादा भीड़ भाड़ होने की वजह से थोड़ा यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस प्रशासन के साथ भीड़ के कुछ लोगों की थोड़ी कहासुनी भी हुई। जिसको समय के चलते संगठन के उच्च पदाधिकारियों द्वारा काबू पा लिया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लगभग सभी सिनेमाओ के प्रबंधकों को फिल्म को प्रदर्शित न करने के लिए पहले ही चेताया जा चुका है अब यदि कोई भी सिनेमा फिल्म का प्रदर्शन करता है तो उसके विरुद्ध संगठन के साथ समस्त हिन्दू समाज के लोग उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसका जिम्मेदार खुद प्रशासन, सरकार व सिनेमा मालिक होंगे।
इस मौके पर करन ठाकुर जिला संयोजक राजपूत उत्थान सभा, योगेन्द्र सिंह छोंकर जेवर विधानसभा अध्यक्ष, मनोज भाटी मुरादगढ़ी सचिव राजपूत उत्थान सभा, ठाकुर किरनपाल सिंह समाज सेवी, आनन्द सिंह मंडल प्रभारी युवा मोर्चा, कृष्ण भाटी मकनपुर, मनोज राजपूत जिला प्रभारी राजपूत उत्थान सभा, आदि लोग मौजूद रहे।


