राजोरिया ने बसपा छोड़ आप में शामिल
राजोरिया ने टिकिट कट जाने खिन्न होकर आप पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के हाथों सदस्यता ग्रहण की और उन्हें मुरैना से आप पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गयी

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता रामप्रकाश राजोरिया आज बसपा छोड़ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। उन्हें बसपा ने इस विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बाद में उनके स्थान पर बलवीर डंडोतिया को अपना प्रत्याशी बना दिया।
राजोरिया को आप नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजोरिया पिछले विधानसभा चुनाव में मुरैना से बसपा प्रत्यासी थे और वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रुस्तम सिंह से मात्र 1704 मतों से हारे थे और उन्हें 55 हजार हजार 40 मत मिले थे।
इस बार भी बसपा ने उन्हें अपना मुरैना से प्रत्यासी घोषित किया था और उन्होंने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही बसपा ने राजोरिया की जगह दिमनी के बसपा विधायक बलबीर डंडोतिया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
बलबीर भी राजोरिया के समधी हैं।


