एनआईए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे राजनाथ
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।
गृह मंत्री के साथ इस अवसर गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और किरण रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। श्री सिंह ने दो वर्ष पहले दस अक्तूबर को एनआई मुख्यालय परिसर की आधारशिला रखी थी।
परिसर का निमार्ण कार्य 24 महीने की तय अवधि में पूरा कर लिया गया। वर्ष 2008 की 31 दिसंबर को गठित एनआईए का शुरुआती कार्यालय सेंटूर होटल में था।
इसके बाद जून 2013 में इसका कार्यालय जय सिंह रोड पर एनडीएमसी के कन्वेशन भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था।
जांच एजेंसी ने धीरे धीरे पूरे देश में अपना नेटवर्क बढ़ा लिया है अौर इस समय देश में इसके आठ क्षेत्रीय कार्यालय और 14 कैंप आफिस हैं।
शहरी विकास मंत्रालय ने एनआईए मुख्यालय के लिए सीजीओ काम्पलेक्स के सामने लोदी रोड पर 4191 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करायाी है। इसका निर्माण राष्ट्रीय भवन निमार्ण निगम द्वारा किया गया है।
इसके निर्माण पर 35.13 करोड़ रूपए का खर्च आया है। मुख्यालय परिसर में बने नौमंजिला भवन में एक प्रशासनिक इकाई के साथ ही दो बेसमेंट भी बनाए गए हैं।


