भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उदघाटन करेंगे राजनाथ सिंह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 15 मार्च को यहां होने वाले वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई है

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 15 मार्च को यहां होने वाले वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर लखनऊ महानगर के पार्टी पदाधिकरियों और मण्डल अध्यक्षों की बैठक हुई।
प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी अमर पाल मौर्य, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा व विचार विमर्श हुआ।
बैठक में कार्यसमिति की बैठक को लेकर पूरे शहर में पार्टी के झण्डे, बैनर लगाने के साथ-साथ सजावट करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यसमिति के बैठक स्थल की बाहर व अन्दर की व्यवस्थायें, मंच सज्जा, पंजीकरण, आवास, भोजन, मीडिया सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा कर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के मध्य कार्य विभाजन करते हुए उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे गये।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी करेंगे जबकि समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।


