Begin typing your search above and press return to search.
राजनाथ सिंह ने असम हत्याकांड की कड़ी निंदा की
गुरुवार रात को संदिग्ध उग्रवादियों ने तिनसुकिया जिले के खेराईबाड़ी इलाके में पांच नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम में पांच लोगों की बेरहमी से हुई हत्या की आज निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की कायराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं की किया जाएगा। लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह ने यहां एक खेल कार्यक्रम में कहा, "इस तरह की कायराना कृत्यों को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
राजनाथ ने कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है और सोनोवाल से कहा है कि केंद्र सरकार अपराधियों से सख्ती से निपटेगी।
उग्रवादी संगठन उल्फा ने आज इन हत्याओं के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया।
Next Story


