राजनाथ सिंह ने लिया अमरनाथ यात्रा के बंदोबस्ती का जायजा
केेन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर 28 जून से शुरु हुई अमरनाथ यात्रा के बंदोबस्तों का जायजा लिया

श्रीनगर। केेन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर 28 जून से शुरु हुई अमरनाथ यात्रा के बंदोबस्तों का जायजा लिया।
सिंह बुधवार को घाटी के दो दिन की यात्रा पहुंचे । वह अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के साथ ही दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में पूजा अर्चना भी करेंगे। हालांकि गुफा के पास दृश्यता बहुत खराब है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा यदि मौसम में सुधार हुआ तो गृह मंत्री पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करेंगे । खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर सेवा गुरुवार को स्थगित करनी पड़ी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछले महीने पीडीपी के साथ गठबंधन से अलग होने के बाद सिंह की राज्य की पहली यात्रा है।
सूत्रों ने बताया “ सिंह ने गुरुवार को श्रीनगर में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और बैठक के दौरान राज्य की पूर्ण सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।”उन्होंने कहा “ बैठक में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के मद्दे नजर समीक्षा की गयी।”
Development and good governance had remained elusive for the common people of Jammu and Kashmir. 2/7
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 5, 2018
HM Shri @rajnathsingh chairing a high level review meeting in Srinagar, Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/CHUN9jOBKj
— HMO India (@HMOIndia) July 5, 2018
सिंह के साथ बैठक में राज्यपाल एन एन वाेहरा, राज्यपाल के सलाहकार बी बी व्यास, के विजय कुमार और खुर्शीद अहमद गनई, राष्ट्रीय सुरक्ष सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, पुलिस महानिदेशक एस पी वैद और न्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।”श्री सिंह को विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में किसी भी आतंकवादी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी गई। बैठक के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
गृह मंत्री को यह भी बताया गया था कि बर्फबारी के कारण ऊंची पहाड़ियों के बंद होने से पहले पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा की सुरक्षा बलों को चौकस किया गया है।
राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि श्री सिंह बुधवार को राज्यपाल से मिले और सुरक्षा प्रबंध, युवाओं के सकारात्मक भागीदारी और राज्य में विकास परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।


