राजनाथ सिंह के शुक्रवार को लद्दाख के दौरे पर जाने की संभावना
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले करीब दो महीने से चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शुक्रवार को सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए लद्दाख के दौरे पर ज

नयी दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले करीब दो महीने से चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शुक्रवार को सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए लद्दाख के दौरे पर जाने की जाने की संभावना है।
रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी जायेंगे । दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध उत्पन्न होने के बाद श्री सिंह का यह पहला लद्दाख दौरा है।
सूत्रों के अनुसार सिंह वहां सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और सुरक्षा सहित विभिन्न पहलुओं की दृष्टि से स्थिति की समीक्षा करेंगे। रक्षा मंत्री के लेह स्थित अस्पताल जाने का भी कार्यक्रम है जहां चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में घायल जवानों का उपचार चल रहा है।
इससे पहले जनरल नरवणे भी लद्दाख के दो दिन के दौरे पर गये थे। उन्होंने सेना की तैयारियों का जायजा लेने के साथ साथ सैनिकों के साथ भी तमाम मुद्दों पर बात कर उनका हौसला बढाया था।
दोनों सेनाओं के बीच गत मई के पहले सप्ताह से ही पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर गतिरोध बना हुआ है। दोनों ओर के सैनिकों के बीच गत 15 जून की रात गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई जिसमें सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गये। चीन के भी बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए थे। इस झड़प के बाद से दोनों देशों ने क्षेत्र में सैन्य जमावड़ा और हथियार तैनात कर रखे हैं जिससे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ गया है।
गतिरोध दूर करने के लिए दोनों सेनाओं के बीच तीन बार लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हो चुकी है लेकिन इनका कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है।


