राजनाथ सिंह, खड़गे समेत तमाम नेताओं ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा- 'कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय'
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में नौ पर्यटक और तीन स्थानीय लोग शामिल हैं।
यह हमला पहलगाम के बैसरन इलाके में हुआ, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने इस हमले की निंदा की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, "जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों पर यह हमला कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
Deeply anguished by the news of terrorist attack in Pahalgam (Jammu & Kashmir). This dastardly attack on innocent civilians is an act of cowardice and highly reprehensible. My thoughts and prayers are with the innocent victims and their families.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ये कायराना तरीके से किए गए हमले मानवता पर एक धब्बा हैं। समाचार रिपोर्टों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से, पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं।"
I strongly condemn the cowardly terror attack on innocent tourists in Pahalgam, Jammu & Kashmir. The entire nation is united in fighting the scourge of cross-border terrorism.
These dastardly targeted attacks are a blot on humanity. News reports indicate that precious lives…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।"
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आतंक के खिलाफ पूरा देश…
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है। खबरों के मुताबिक, इस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।"
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है।
खबरों के…
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पहलगाम में हुए कायराना हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। दशकों से हम एक बेहतरीन मेजबान के रूप में जाने जाते हैं। हमारे यहां मेहमाननवाजी का इतिहास रहा है। कुछ कायर आतंकवादी इसे पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। पर्यटन उद्योग को नुकसान हुआ है। पर्यटन से जुड़े लोगों ने लंबे समय के बाद अपनी जिंदगी फिर से शुरू की है। उन्होंने सपने देखना शुरू किया था, लेकिन बदसूरत खलनायक सब कुछ चकनाचूर करने के लिए मौजूद हैं। कोई गलती न करें।"
उन्होंने एक्स पोस्ट पर आगे लिखा, "इन आतंकी हमलों का उद्देश्य एक बार फिर हमें आर्थिक रूप से कमजोर करना है। जो लोग ऐसा करते हैं, वे कश्मीरियों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वे हमारे मेहमाननवाजी के इतिहास को कलंकित करते हैं, हमारे गौरवशाली अतीत को कलंकित करते हैं। वे हमारे वर्तमान पर अभिशाप हैं। वे हमारी युवा पीढ़ी के बच्चों के दुश्मन हैं। हमें एकजुट होकर यह संदेश देना होगा कि आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आइए हम अपना जीवन शांति और आर्थिक गरिमा के साथ जिएं। कृपया हमारे जीवन से चले जाएं। ये पर्यटक हमारे सम्मानित अतिथि हैं।"
मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकवादी मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे। बैसरन पहलगाम बाजार से 3 से 4 किलोमीटर दूर एक छोटा सा घास का मैदान है और पर्यटक यहां तक पहुंचने के लिए घोड़ों का सहारा लेते हैं, क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए कोई मोटर वाहन योग्य सड़क नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया, "इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई तथा पर्यटकों और स्थानीय लोगों सहित 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को पहलगाम अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर भेज दिया गया।" उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।


