राजनाथ ने युद्ध स्मारक पर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कारगिल के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कारगिल के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सिंह आज सुबह नौ बजे इंडिया गेट स्थित युद्ध स्मारक पहुंचे और मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले देश के वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नायक और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी शहीदों को नमन किया।
20 वर्ष पहले 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने गुप्त रूप से आकर कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया था। भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए उन्हें वहां से खदेड़ कर इन चोटियों पर तिरंगा फहराया था। लगभग दो महीने चली यह लड़ाई 26 जुलाई 1999 को खत्म हुई थी और तब से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस लड़ाई में भारत मां के 500 से भी अधिक सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर कर मातृभूमि की रक्षा की थी।


