राजनाथ ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
राजनाथ सिंह ने सिक्किम और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा से लगते उसके इलाकों के सुरक्षा हालात पर मुख्यमंत्री पवन कुमार से बातचीत कर उन्हें एनएच 10 की सुरक्षा सुनिश्चत करने का आश्वासन दिया है

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सिक्किम और पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा से लगते उसके इलाकों के सुरक्षा हालात पर मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से बातचीत कर उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
गृह मंत्री ने आज यहां ट्वीट करके कहा कि उन्होंने गृह सचिव को पश्चिम बंगाल प्रशासन के साथ समन्वय करने तथा राजमार्ग 10 की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ,‘ मैंने गृह सचिव को निर्देश दिया है कि वह पश्चिम बंगाल प्रशासन के साथ समन्वय करें तथा राजमार्ग संख्या 10 की सुरक्षा तथा सुचारू यातायात सुनिश्चित करें।’
I have asked the Home Secretary to coordinate with West Bengal administration and ensure the safety, security and smooth traffic on NH 10.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 9, 2017
श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने श्री चामलिंग को आश्वासन दिया है कि राजमार्ग संख्या 10 की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी तथा राज्य के लोगों को परेशानी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ,‘ मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से राज्य की सुरक्षा के बारे में और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से लगे इलाकों की स्थिति पर विचार -विमर्श किया ।’
Spoke to Sikkim Chief Minister Shri Pawan Kumar Chamling regarding the security situation in the state and areas neighbouring West Bengal.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 9, 2017
उल्लेखनीय है कि अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में जारी आन्दोलन में 17 जून से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है तथा बंद आज 28वें दिन में प्रवेश कर गया है।


