राजनाथ ने स्थापना दिवस पर CISF को बधाई दी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को उनकी स्थापना दिवस पर बधाई दी।
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को उनकी स्थापना दिवस पर बधाई दी। सिंह ने ट्वीट कर कहा,“ सीआईएसएफ की स्थापना दिवस पर सभी सीआईएसएफ जवानों को बधाई।
सीआईएसएफ एक बहआयामी सुरक्षा बल है जिसने अपनी क्षमताओं में उल्लेखनीय बढोत्तरी दर्ज की है।” उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ ने नागरिकों और प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं देश की सेवा के लिए सीआईएसएफ के बलिदानों को सलाम करता हूं।
रिजिजू ने ट्वीट कर कहा,“सीआईएसएफ की स्थापना दिवस पर मैं उनके सभी जवानों को बधाई देता हूं। सीआईएसएफ एक अनोखा बहुआयामी तथा बहुत पेशेवर सुरक्षा बल है।” गौरतलब है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। इसका गठन सार्वजनिक क्षेत्रों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु 1969 में किया गया था।
वर्तमान में सीआईएसएफ के पास लगभग 1 लाख 39 हजार चार सौ कर्मचारी हैं। सीआईएसएफ मुख्य रूप से परमाणु प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष प्रतिष्ठान, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी इमारतों तथा स्मारकों को सुरक्षा प्रदान करता है।


