राजनाथ भोपाल पहुंचे, पुलिस अकादमी भवन का उद्धघाटन करेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राज्य की राजधानी भोपाल पहुंचे। राजनाथ गुरुवार को यहां केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन करेंगे

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राज्य की राजधानी भोपाल पहुंचे। राजनाथ गुरुवार को यहां केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन करेंगे। राजनाथ के भोपाल पहुंचने पर राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर आदि ने उनका स्वागत किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राजनाथ गुरुवार 31 मई को भोपाल में केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. ए़ पी़ माहेश्वरी होंगे।
केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी प्रदेश में स्मार्ट पुलिस की अवधारणा को साकार करने के लक्ष्य के साथ बनाई गई है। अकादमी में सीधी भर्ती वाले पुलिस उपाधीक्षकों और केंद्रीय पुलिस बलों के उप व सहायक जवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भोपाल जिले के कान्हासैय्या क्षेत्र में लगभग 400 एकड़ भूमि पर स्थापित सीएपीटी परिसर में सर्व-सुविधायुक्त क्लास रूम, कार्यालय, प्रशिक्षु आवास, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, अस्पताल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है।


