राजनाथ सिंह और मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी के बीच राजधानी लखनऊ में राजनाथ सिंह और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी के बीच राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मतदान किया।
राजधानी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और अन्य स्थानों पर अधिकारियों को सुबह के समय खराब पड़ी ईवीएम और वीवीपैट को बदलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिससे कई केन्द्रो पर मतदान देरी से शुरू हुआ। अकेले लखनऊ में 25 से अधिक ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया, जिसके कारण करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा ।
राजनाथ सिंह ने अपने विधायक पुत्र पंकज सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोमती नगर इलाके में स्थित एक बूथ पर मतदान किया।
इस मौके पर लखनऊ सीट से मौजूदा सांसद श्री सिंह ने लोगों से अपील की वे अपने घर से बाहर आकर बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले प्रदेश की राजधानी के लखनऊ मॉन्टेसरी स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया । उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की भी अपील की ।

राज्य की राजधानी में कई बूथों पर लम्बी कतारें देखी गई हालांकि ईवीएम खराब होने के कारण कई मतदाता मतदान शुरू होने में देरी के बाद बिना वोट डाले लौट गए । कई लोग अपने बुढ़े माता-पिता को व्हील चेयर पर बैठाकर बूथों पर ले जाकर मतदान करने में मदद करते देखे गए ।
हालांकि कई लोगों ने वोटर कार्ड होने के बाद भी उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की शिकायत की । लखनऊ में एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने शिकायत की थी कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं ।


