पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या
राजनांदगांव ! सोमनी क्षेत्र के ग्राम बधेरा-मुढ़ीपार रोड़ किनारे खेत में मिले अज्ञात शव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पैसे के लेन-देन को लेकर महिला ने पति के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
राजनांदगांव ! सोमनी क्षेत्र के ग्राम बधेरा-मुढ़ीपार रोड़ किनारे खेत में मिले अज्ञात शव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पैसे के लेन-देन को लेकर महिला ने पति के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था । मृतक आरोपी महिला का प्रेमी था ।
ज्ञात हो कि 21 नवम्बर को राजेन्द्र प्रसाद साहू निवासी बघेरा ने थाना सोमनी को सूचना दी कि मुढ़ीपार बघेरा मार्ग पर सडक़ किनारे एक खेत में किसी का शव पड़ा हुआ है । मामले की जांच पड़ताल हेतु तत्काल थाना सोमनी एवं क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुची। घटना स्थल का मुआयना में पुलिस ने पाया कि शव किसी पुरूष का है जिसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था एवं शव क्षत-विक्षत हो चुका था । मृतक का चप्पल एवं चश्मा शव के आसपास पड़ा हुआ था एवं आसपास खून के दाग लगे थे, शव के पास लगभग 7 किलों वजनी पत्थर पड़ा हुआ था जिस पर खून लगा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति की हत्या की पुष्टि डॉक्टर के द्वारा की गई जिस पर थाना सोमनी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
मृतक की शिनात्खतगी हेतु क्राईम ब्रांच एवं थाना सोमनी की टीम लगातार आसपास के गांव वालों से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान दुर्ग के एक समाचार पत्र में गुम इंसान के संबंध में फेसबुक एवं समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था जिसमें गुम इंसान के हरे टीशर्ट के बारे में उल्लेख किया गया था। ज्ञात हो कि मृतक भी हरे रंग का टीशर्ट पहना हुआ था। इस आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम को ग्राम कौडिया थाना उतई जिला दुर्ग से महेश सेन नाम के व्यक्ति का गुम होने की जानकारी मिली। क्राईम ब्रांच ने थाना उतई से संपर्क साधा तो पता चला कि थाना उतई में महेश सेन पिता मधु सेन उम्र 40 साल निवासी बैजनाथ पारा ग्राम कौडिया का गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज है। मृतक के पहने कपड़े, चश्मा एवं चप्पल को गुम इंसान महेश की पत्नी एवं पिता को दिखाया गया उन्होनें सभी चीजों को महेश का होना बताया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि मृतक गुम इंसान महेश सेन ही है।
मृतक के परिवार वालों ने पूछताछ में बताया कि महेश सेन 19 नवंबर को अपनी मोटर सायकल से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महेश का रेखा साहूू नाम की एक महिला के साथ 5-6 साल से अवैध संबंध था जो चोरी छुपे गांव के बाहर मिलती थी। मृतक महेश ब्याज पर रूपये देने का काम करता था तथा उसने अपनी प्रेमिका रेखा साहू को घर बनाने के लिए पैसे दिए थे जिसे वह नहीं लौटा रही थी। पैसे को वापस करने दोनों के बीच कई बार काफी बहस भी हुई थी। जांच में लगी क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त महिला पर शक हुआ जिसके आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम ने ग्राम हनौद में रेखा साहू के घर में दबिश देकर पूछताछ शुरू की। घर पर पुलिस पाकर महिला घबरा गई एवं गोल-मटोल जवाब देने लगी जिसे थोडी कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने पति राजेन्द्र साहू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर देने की बात स्वीकार की।
उसने पुलिस को बताया कि 19 नवम्बर को जब वह अपने पति के साथ कसारीडीह में था तब मृतक महेश का फोन आया और उधारी दिए पैसे की मांग करने लगा एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला ने मृतक महेश को पैसे वापस करने कसारीडीह बुलाया। तीनों कसारीडीह में मिले । वहां रेखा साहू का पति राजेन्द्र ने महेश को कहा कि मेरी बहन उपरवाह में रहती है चलों तुमको वहीं जाकर पैसा देते है। फिर तीनों मृतक महेश की मोटर सायकल में सवार होकर उपरवाह के लिए निकल पड़े। रास्ते में दुर्ग बस स्टैण्ड़ के पास मृतक महेश ने शराब दुकान जाकर शराब पी। फिर तीनों मुढ़ीपार बधेरा रोड़ पर पहुचे थे कि मृतक महेश ने प्रमिका एवं उसके पति के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया । राजेन्द्र ने गाड़ी रोककर अपनी पत्नी के साथ मिलकर मृतक महेश को धक्का दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया फिर दोनों ने उसके गले में रखे गमछे को पकडक़र नीचे खेत में ले गये और फिर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। मृतक की मोटर सायकल एवं कुछ कागजात को लेकर अपने ग्राम हनौद चले गये वहां मृतक की मोटर सायकल को छुपाकर रखने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपियों से मृतक का मोटर सायकल एवं कागजात बरामद किया।


