Top
Begin typing your search above and press return to search.

फ़ोन पर लाटरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राजनांदगांव ! फोन पर लाटरी फंसने का झांसा देकर अपने खाते में पैसा डलवाकर ठगी करने वाले मध्य प्रदेश के एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है ।

फ़ोन पर लाटरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
X

मध्य प्रदेश के 6 आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव ! फोन पर लाटरी फंसने का झांसा देकर अपने खाते में पैसा डलवाकर ठगी करने वाले मध्य प्रदेश के एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है । गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों ने यहां जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और एक युवती को 4 लाख 35 हजार से भी ज्यादा का चूना लगाया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि विगत कुछ दिनों से राजनांदगांव जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पास फोन आ रहे थे कि आपके नाम से लाटरी निकली है एवं आपका मोबाईल नम्बर को लक्की ड्रा में शामिल किया गया है । एैसा झुठा प्रलोभन देकर प्रोसेसिंग फिस एवं अन्य फिस के एवज में अपने खातों में पीडि़त पक्ष से रूपये जमा करा कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। ऐसे ही ठगी के शिकार हुये नर्मदा प्रसाद पिता बलराम निवासी कोर्रामटोला थाना मोहला जो कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत् है । उसने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 23 अप्रैल 2015 को उसके मोबाईल पर कॉल आया कि आईडिया कंपनी से आपके सिम नम्बर को लक्की ड्रा में सलेक्ट किया गया है जिसके तहत कंपनी की ओर से आपको 3 लाख रूपये एवं एक मोटर सायकल दिया जायेगा जिसके रलिस्ट्रेशन हेतु इंकम टैक्स जमा करने के वास्ते आपको हमारे दिये खातों में रूपया जमा कराना होगा जिसके पश्चात् आपको राशि प्राप्त होगी । लालच में आकर प्रार्थी में दिये गये खाता नम्बर में 24.04.2015 को इरफान के नाम के खाते में 1 लाख 6 हजार रूपये, दीपक पचौरिया के खाते में 85000/- रूपये, असलम के खाते में 49800/- रूपये, कोमल केंवट के खाते में 25000/- रूपये एवं अकरम खान के खामे में 25000/- रूपये इस प्रकार और भी खाते है जिसमें प्रार्थी ने कुल 4 लाख 15 हजार रूपये उनके द्वारा दिये खातों में जमा कराया। प्रार्थी को करीब एक साल बीत जाने के बाद इ्रनाम की राशि प्राप्त नहीं हुई तो उसे उसके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तब उसने इसकी शिकायत थाना कोतवाली राजनांदगांव में की। इसी प्रकार की ठगी राजनांदगांव के चिल्हाटी थाना क्षेत्र की प्रार्थिया कुमारी ईश्वरी कुर्रेटी के साथ भी हुई । उसे भी आईडिया कंपनी के नाम पर लॉटरी फसने का झांसा देकर 20500/- रूपये आरोपी ने अपने खाते में जमा करा लिए थे । दोनों ही मामलों में 420 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त दोनों ही मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी अभिषेक माहेश्वरी एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी के.एम.एस.खान के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं थाना चिल्हाटी के स्टाफ के साथ 8 सदस्यीय टीम बनाई गई और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के लिए रवाना की गई जहां पर उपरोक्त टीम के द्वारा निवाड़ी पुलिस के साथ मिलकर 3 दिनों तक टीकमगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में ऑपरेशन चलाते हुये कुल 6 लोगों को पकड़ा । आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ के दौरान यह पता चला कि इस प्रकार के ठगी करने वाला गिरोह 3 अलग-अलग गु्रप में काम करता है जिसमें एक टीम लॉटरी के नाम पर फोन ओर मैसेज करने का काम करती है । दूसरी टीम एकाउंन्ट की व्यवस्था करती है और तीसरी टीम एकाउन्ट से पैसे निकालने का काम करती है। साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि निवाड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव थोना, अस्तारी, पाची, बंजारीपुरा के 80 प्रतिशत से अधिक लडक़े इसी प्रकार का काम कर रहे हैं । इनकी संख्या हजारों में है। उपरोक्त सभी गांव में पुलिस पर्याप्त बल के साथ ही प्रवेश कर सकती है क्योंकि गांव के आधे से अधिक व्यक्ति इसी प्रकार का काम करते है तो वे पुलिस पर हावी होनें का प्रयास करते है और पूर्व में उनके द्वारा पुलिस के उपर पथराव भी किया जा चुका है।
राजनांदगांव पुलिस ने अपने यहां पजीबद्ध मामले में संलिप्त आरोपी अकरम खान आ. आमीन उम्र 24 वर्ष सा. मेन मार्केेट निवाड़ी, असलम खान आ. मजीर खान उम्र 27 वर्ष सा. छोटी देवी जी के पास निवाड़ी, दीपक पचौरिया उर्फ दीपू आ. पन्ना लाल सरकोटी उम्र 27 वर्ष सा. खटक निवाड़ी के पास, कमला पाल आ. वीरेन्द्र पाल उम्र 20 वर्ष सा. अस्तारी, परम लाल कुशवाहा आ. कुट्टु कुशवाहा उम्र 30 वर्ष तथा कोमल आ. दम्मू केंवट उम्र 20 वर्ष सा. बरवाहा थाना निवाड़ी को गिरफ्तार किया है तथा इनके बैंक खाते की जानकारी ली गई जिसमें लगभग 10 लाख रूपये के लेनदेन होना पाया गया एवं इनके कब्जे से 60 हजार 5 सौ रूपये नगदी तथा 6 नग मोबाईल जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों से जिले में पंजीबद्ध इसी प्रकार के अन्य अपराधों कें बारे में पूछताछ की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it