फर्जी केस के तहत राजकुमार को फंसाया गया
अनिश्चित कालीन धरना का 14 वां दिन है लेकिन बार अभ्यारण क्षेत्र के वनवासी आज भी धरना पर डेट हुए है

पिथौरा। अनिश्चित कालीन धरना का 14 वां दिन है लेकिन बार अभ्यारण क्षेत्र के वनवासी आज भी धरना पर डेट हुए है। प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई पहल नही की गई है । राजकुमार के रिहाई के बाद बार अभ्यारण क्षेत्र के वनवासियो द्वारा जोशिले नारा व गाजा बाजा व फूल माला का साथ स्वागत किया गया।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष अमृत बाई बरिहा ने कहा कि फर्जी केस के तहत राजकुमार को फसाया गया है उसकी हम कड़ी निंदा करते है कि वन विभाग की जो मन मानी चल रही हैं उसमें आम जनता पीस रहे है अब वन विभाग की मनमानी नही चलेगा साथ ही उन्होंने वन विभाग के रेंजर संजय रौतिया को जब तक गिरफ्तार नही होगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव करेंगे ।
हमारे इस संघर्ष को समर्थन देने के लिए आये बिलासपुर हाई कोर्ट के कानूनी मार्ग दर्शन से 12 वकीलों का एक टीम बया धरना स्थल पहुच कर अनिश्चित कालीन धरना को समर्थन दिया और वकील गायत्री सुमन व शोभाराम गिलहरे प्रशांत व गुप्ता व साथियो ने सभा को संबोधित किया कहा कि हम कानूनी लड़ाई में आप लोगो के साथ है और हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे 7 व वकीलों का टीम रामपुर पहुच कर राजकुमार के परिवारों से मिला और उनपर हुए घटना का जानकारी ली।
पूरे गांव में घूम कर घटना को जानने का प्रयास किया संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए अमर ध्वज यादव ने कहा कि राजकुमार को 25 तारीख को पुलिस वालों द्वार गिरफ्तार कर राजकुमार को धमकी देते हुए व दबाव पूर्वक 3 कोरा कागज में अंगूठे लगवाया गया जो यह सीधे सीधे संजय रौतिया व वन विभाग को बचाने का काम किया जा रहा है पुलिस वालों द्वारा दलित आदिवासी मंच के सयोजिक ने कहा कि यह लड़ाई बार अभ्यारण के वनवासियो की लड़ाई न रही ये पूरे छत्तीसगढ़ में रह रहे वनवासी का है पूरे छत्तीसगढ़ के जन संघठनो ने खुल कर रोजाना समर्थन दे रहे है 71 गांव के वनवासी लगातार इस संघर्ष में शामिल है।


