राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम 'स्त्री'
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम 'स्त्री' रखा गया है

मुंबई। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम 'स्त्री' रखा गया है। राजकुमार ने गुरुवार को फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "अब हमारे पास फिल्म का नाम है। हॉरर कामेडी 'स्त्री' की शूटिंग शुरू। शूटिंग रोमांचक होगी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, राज और डीके द्वारा लिखित और दिनेश विजन, राज और डीके द्वारा निर्मित की जाएगी।"
We have a title! Shoot starts on our horror-comedy #Stree.
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) January 11, 2018
Exciting schedule ahead! @ShraddhaKapoor
Directed by Amar Kaushik
Written by Raj&DK
Produced by Dinesh Vijan, Raj&DK pic.twitter.com/uoyPtTTkdD
'स्त्री' का निर्देशन 'शोर इन द सिटी', 'गो गोआ गॉन' और 'हैप्पी एंडिंग' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर राज और डीके कर रहे हैं।
फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म के जरिए राजकुमार व श्रद्धा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे।


