मकाउ में राजकुमार को मिला एशिया राइजिंग अवॉर्ड
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव को मकाउ में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेराइटी एशिया राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है

मकाउ। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव को मकाउ में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेराइटी एशिया राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
'काय पो छे!', 'ट्रैप्ड', 'शहीद' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों में अपने काम से पहचान बना चुके राजकुमार ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मकाउ आईएफएफएएम में वेरायटी एशिया राइजिंग अवॉर्ड जीता। इस सम्मान के लिए वेराइटी पत्रिका का शुक्रिया।"
Won the @Variety Asia Rising star award at #IFFM in Macau. Thank you @Variety magazine for this honour. pic.twitter.com/tQ2MKNY0fb
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 14, 2017
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, पुरस्कार गुरुवार शाम मकाउ के सांस्कृतिक केंद्र में तमाम विशिष्टजनों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
आईएफएफएएम और वेराइटी ने मिलकर ऐसी आठ एशियाई अभिनय प्रतिभाओं को इस आयोजन के माध्यम से दुनिया के सामने पेश किया, जिनमें क्षेत्रीय और वैश्विक स्टार बनने की संभावना है।


