Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजीव कुमार ने चिटफंड घोटाले के सबूत मिटाये: कुणाल घोष ​​​​​​​

तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कहा कि पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने सबूत मिटाने के प्रयास किये

राजीव कुमार ने चिटफंड घोटाले के सबूत मिटाये: कुणाल घोष ​​​​​​​
X

नयी दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस से निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कहा कि पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने सबूत मिटाने के प्रयास किये हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई के एक दिन बाद कहा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शरदा चिट फंड घोटाले के बारे में बहुत कुछ जानते है इसीलिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें सीबीआई बचाने का प्रयास कर रही हैं।

घोष के हवाले से एक निजी टीवी चैनल ने कहा,“वह (राजीव) एक शैली में काम करता है .... मान लीजिए कि मैं कुछ दस्तावेज जमा करता हूं जिसमें कोई बड़ा नाम भी शामिल है, तो वह इसे किसी भी सूची में नहीं दिखाएगा। वह कार्रवाई नहीं करेगा। लेकिन वह व्यक्ति को फोन करके उससे पूछताछ जरूर करता है।”

तृणमूल के पूर्व सांसद घोष को घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले उनसे पूछताछ भी की गई थी।

भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, “संदिग्ध परिस्थितियां साबित करती हैं कि पुलिस आयुक्त बहुत कुछ जानता है और इसलिए उसे बचाया जा रहा है।”

प्रसाद ने कहा कि सुश्री बनर्जी ने 12 दिसंबर 2014 को खेल और परिवहन मंत्री और अपने विश्वासपात्र मदन मित्रा की गिरफ्तारी के इस संबंध में इसका विरोध नहीं किया था। श्री मित्रा के अलावा पार्टी के लोकसभा में दल के नेता सुदीप बंदाेपाध्याय और पार्टी के सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी के दौरान भी सुश्री बनर्जी ने कोई हाय तौबा नहीं मचाया जैसा वह रविवार के दिन से अपनायी हुयी हैं।

भाजपा इस बात को लेकर भी आलोचना कर रही है कि एक सेवारत पुलिस अधिकारी और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार कोलकाता में सुश्री ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठे थे।

कोलकाता का पुलिस आयुक्त और सुश्री बनर्जी के ‘सबसे चहेते पुलिस अधिकारी’ राजीव कुमार इकलौता अधिकारी नहीं हैं जो शारदा चिट फंड घोटाले में फंसे हो।

सितंबर 2014 में असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक शंकर बैरवा ने सीबीआई की ओर से करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में उनके आवास पर छापा मारने के लगभग तीन सप्ताह बाद खुद को गोली मार ली थी।

पश्चिम बंगाल के एक पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार, जो सेवानिवृत्ति के बाद तृणमूल में शामिल हो गए थे। उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई के पीछे केंद्र सरकार का हाथ होने का आरोप लगाते हुए रविवार से कोलकाता में धरने पर बैठी हुई हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it