Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजीव गांधी युवा मित्र राजस्थान को आगे ले जाने में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य प्रगति कर रहा है और आईटी के सफल इस्तेमाल से ही गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बन रहा है

राजीव गांधी युवा मित्र राजस्थान को आगे ले जाने में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका : गहलोत
X

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य प्रगति कर रहा है और आईटी के सफल इस्तेमाल से ही गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बन रहा है, जिसे आगे ले जाने में राजीव गांधी युवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

श्री गहलोत शनिवार को बिड़ला सभागार में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आईटी के जरिए जो दूरगामी सपना देखा था, वह हमें विकसित राष्ट्रों के समकक्ष बना रहा है। आज अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी आईटी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा ‘हर हाथ तरक्की‘ और ‘टेक्नोलॉजी फॉर ऑल’ के विजन के साथ दूरगामी परिणाम देने वाले बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व की दूरगामी सोच का ही असर है कि प्रदेश के युवाओं में उत्साह, कार्य के प्रति समर्पित भाव और नवाचारों के प्रति ललक देखने को मिली है। आज राज्य का हर गांव-ढाणी आईटी के जरिए सीधे सरकार से जुड़ गया है।

श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश की चहुंमुखी प्रगति के लिए राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, कृषि, सड़क, सामाजिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों में कई फ्लैगशिप स्कीम्स चला रही है। उन्होंने राजीव गांधी युवा मित्रों से आह्वान किया कि वे पूरी प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ कार्य करें। योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से प्रदेश का एक भी परिवार वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि समृद्ध राजस्थान के निर्माण में राजीव गांधी युवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

मुख्यमंत्री ने समारोह में कोटा, बीकानेर और चूरू में वर्ल्ड क्लास इन्क्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण भी किया। स्टार्टअप्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जयपुर, उदयपुर और जोधपुर के बाद इन तीन जिलों में सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन सेंटर में आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिलेगा। श्री गहलोत ने पिछले तीन सालों के ई-गवर्नेंस पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। साथ ही, स्कूल स्टार्टअप प्रोग्राम एवं रूरल आईस्टार्ट प्रोग्राम के तहत 74 विद्यार्थियों को 41.15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी वितरित की। उन्होंने आमजन के लिए उपयोगी साबित होने वाली तीन वेबसाइट्स ‘वेबमायवे‘, ‘सोट्टो‘ एवं ‘राजसंबल‘ और राजीव गांधी युवा मित्र संवाद एप का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग से ही राजस्थान पूरे देश में कोरोना प्रबंधन में अग्रणी रहा। इस दौरान लगभग 500 से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेस की गई, जिनमें ग्राम पंचायत स्तर तक के सदस्य जुड़े। दवाइयां एवं चिकित्सा उपकरणों के प्रबंधन, लॉकडाउन के दौरान रोजगार खोने वाले मजदूर वर्ग, ठेले-रेडी वालों के सर्वे में भी आईटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान लगभग 35 लाख लोगों के खातों में आर्थिक सहयोग राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।

श्री गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सरकारी खर्चे पर देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक 1.30 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है। लगभग एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन हैं और एक लाख नौकरियों की घोषणा बजट 2022-23 में की गई है। ऐसे में राजस्थान देश में सरकारी नौकरियां देने में अग्रणी राज्य बन रहा है। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा आज राजस्थान के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। राज्य में युवाओं के लिए विकास की अपार संभावनाएं हैं।

इस अवसर पर आयोजना मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राज्य के युवाओं की ऊर्जा का उपयोग हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें मुख्यधारा में लाने में किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने भी राजीव गांधी युवा मित्रों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सिविल सोसायटी से निखिल डे, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा सहित राज्य सरकार के उच्चाधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और राजीव गांधी युवा मित्र मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it