योग दिवस पर बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
दिल्ली मेट्रो का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर कल सुबह साढे आठ बजे तक बंद रहेगा लेकिन प्लेटफार्म पर ट्रेन बदलने की सुविधा रहेगी
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो का राजीव चौक मेट्रो स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर कल सुबह साढे आठ बजे तक बंद रहेगा लेकिन प्लेटफार्म पर ट्रेन बदलने की सुविधा रहेगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुरक्षा कारणों से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में सुबह साढे आठ बजे तक यात्रियों का आवागमन बंद रहेगा।
यात्री न तो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे और न ही उससे बाहर आ सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि राजीव चौक (कनाट प्लेस) में योग दिवस के मौके पर बड़े पैमाने पर योग अभ्यास का आयोजन किया गया है जिसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । मुख्य कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा जहां खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग अभ्यास में शामिल होंगे।
डीबी लाइव एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं ।


