स्टरलाइट मामले पर रजनीकांत का बयान अस्वीकार्य: वी नारायणसामी
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने स्टरलाइट के विरोध में प्रदर्शन को लेकर तमिल सुपर स्टार रजनीकांत के बयान को अस्वीकार्य करते हुए कहा है कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने स्टरलाइट के विरोध में प्रदर्शन को लेकर तमिल सुपर स्टार रजनीकांत के बयान को अस्वीकार्य करते हुए कहा है कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
नारायणसामी ने शनिवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रजनीकांत ने स्टरलाइट के विरोध में प्रदर्शन को समाज विरोधी तत्वों की कारगुजारी होने संबंधी बयान दिया है जो स्वीकार्य नहीं है और लोग इससे दुखी हुए हैं। वह नहीं जानते कि उनके (रजनीकांत) के पास इसके क्या साक्ष्य हैं, लेकिन उन्हाेंने स्टरलाइट संयंत्र के खिलाफ जनता के प्रदर्शन का अनादर किया है जो निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध मे रजनीकांत के पास कोई साक्ष्य हैं, तो उन्हें जनता के समक्ष लाना चाहिए अन्यथा सुपर स्टार को अपना बयान वापस लेना चाहिए।
कावेरी प्रबंधन बाेर्ड (सीएमबी) के गठन के संबंध में श्री नारायणसामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पुड्डुचेरी की उस दलील को स्वीकार किया है जिसमें कहा गया था कि सीएमबी के पास सभी अधिकार होने चाहिए और राज्य के वकीलों ने भी उनकी दलील के प्रति आभार जताया है। सीएमबी के गठन के बाद कराईकल के किसानों को भी कावेरी का जल मिल सकेगा।
उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धर्मनिरपेक्ष दलों को साथ मिलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और कांग्रेस की अगुवाई में गठबंधन ताकतें 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से उखाड़ फेंकेेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में भाजपा जब सत्ता में आयी थी, तब धर्मनिरपेक्ष दलों ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था , जिससे वोटों का बंटवारा हो गया। अब उपचुनाव के नतीजों ने भाजपा को खारिज कर दिया है। उसकी सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना भी उसे छोड़ देगी।


