रजनीकांत जल्द राजनीति में प्रवेश पर स्पष्ट करेंगे अपना रूख
राजनीति में प्रवेश को लेकर प्रशंसकों के संशय को बरकरार रखते हुए तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने आज कहा कि वह इस संबंध में 31 दिसम्बर को अपना रूख स्पष्ट करेंगे

चेन्नई। राजनीति में प्रवेश को लेकर प्रशंसकों के संशय को बरकरार रखते हुए तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने आज कहा कि वह इस संबंध में 31 दिसम्बर को अपना रूख स्पष्ट करेंगे।
Tamil Nadu: Actor Rajinikanth meets fans in Chennai pic.twitter.com/KW1F3dKtxQ
— ANI (@ANI) December 26, 2017
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वह राजनीति की जटिलताओं को समझते हैं तथा इस संदर्भ में संशय बना हुआ है। उन्होंने दोहराया कि वह राजनीति में नये नहीं है और इससे पहले 1996 में राजनीति में प्रवेश किया था।
उन्होंने कहा, “ मैं राजनीति की सकारात्मकता और नकारात्मकता को समझता हूं, इसलिए मेरा दुविधा में होना स्वाभाविक है।”
गत मई में दी गयी अपनी टिप्पणी के संदर्भ में उन्होंने कहा, “ जब युद्ध होगा तो इसका सामना किया जायेगा। युद्ध का मतलब केवल चुनाव।”
रजनीकांत ने कहा , “ तमिलनाडु को भगवान भी नहीं बचा सकते थे , अगर जयललिता राज्य की फिर अगुआई नहीं करती।”
इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक महेंद्रन ने रजनीकांत के प्रशसंको से अपना जुनून बनाये रखने की अपील की , लेकिन यह भी कहा कि वे उन पर राजनीति में प्रवेश के फैसले की तत्काल, आज या कल घोषित करने के लिए दबाव न बनायें। उन्होंने कहा, “ देखते हैं , वह क्या कहते हैं और क्या फैसला लेते हैं । जुनून सफलता का गुण है।”
बहरहाल प्रशंसकों का कहना है कि वे उनसे(रजनीकांत) 31 दिसम्बर को अच्छे फैसले की उम्मीद करते हैं जो उनके लिए नये साल का तोहफा होगा।


