रजनीकांत ने ली एम करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी
सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार रात कावेरी अस्पताल पहुंचकर द्रमुक अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

चेन्नई । सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार रात कावेरी अस्पताल पहुंचकर द्रमुक अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दार्जिलिंग में व्यस्त थे और मंगलवार रात साढ़े आठ बजे वह शहर पहुंचे और सीधे करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल गये।

उन्होंने बाद में संवाददाताओं को बताया कि करुणानिधि गहरी निद्रा में हैं। “मैं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, उनके बड़े भाई एम के अलागिरि, बहन एवं राज्यसभा सदस्य कनिमोझि सहित उनके परिजनों से मिला और करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।”
रजनीकांत ने कहा कि करुणानिधि देश की राजनीति में सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”


