Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजिम कुंभ : साधु-संतों के साथ शिवभक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

राजिम में लाखों लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई, साधु-संतों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में विभिन्न वैष्णव अखाडों के साधु संत

राजिम कुंभ : साधु-संतों के साथ शिवभक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
X

रायपुर। राजिम में लाखों लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई, साधु-संतों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में विभिन्न वैष्णव अखाडों के साधु संत जोशों खरोच से ध्वजारोहण के साथ विशेष साज-सज्जा, घोड़ा बग्गी, ढोल नगाड़े के साथ शंखनाद करते हुए साधु संत अपने अस्त्र शस्त्र के साथ शक्ती प्रदर्शन करते दिखे।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं और भक्तों ने रैला त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। एक दिन पहले ही यहां पहुंचने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। तीसरे पहर रात तीन बजे के बाद डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। डुबकी के बाद गीले कपड़े में ही श्रद्धालुओं की लंबी लाईन नदी के बीच भोलेनाथ कुलेश्वर महादेव के मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए लग गए।

इस बार भी महाशिवरात्रि के कुछ ही घंटे पूर्व सोमवार की रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजिम महानदी तट पे पहुंच चुके थे। बड़ी संख्या में नागा बाबाओं और सकल साधु-संत समाजों की विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए। यह शोभायात्रा संत समागम स्थल से निकलकर संगम के बीच से नवापारा शहर के इंदिरा मार्केट, नया पुल होते हुए राजिम के फॉरेस्ट नाका, पं. सुंदरलाल शर्मा चौक, नगर पंचायत मार्ग, सुभाष चौक, रेस्ट हाऊस मार्ग से व्हीआईपी रोड से चलकर कुंड के पास पहुंची। जहां शाही स्रान संपन्न हुआ।

इस शाही स्रान में साधु-संतों के साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक संतोष उपाध्याय भी डुबकी लगाई। राजिम कुंभ कल्प मेले का अंतिम पर्व स्रान महाशिवरात्रि को पूर्ण हुआ। जिसे देखने के लिए पूरे राज्य भर और देश के कई हिस्सों से श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। श्री अग्रवाल शाही स्रान में शामिल होने के बाद सीधे कुलेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर राजिम क्षेत्र की खुशहाली सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सुख-शांति और विकास के लिए प्रार्थना की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it