Top
Begin typing your search above and press return to search.

नवापारा में राजिम भक्तिन माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई

 नगर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा भक्त माता राजिम की जयंती रविवार को बहुत धूमधाम से मनाई गई

नवापारा में राजिम भक्तिन माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई
X

नवापारा। नगर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा भक्त माता राजिम की जयंती रविवार को बहुत धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की माताएं, बहनें और समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज के लोगों द्वारा बस स्टैण्ड के समीप भक्त माता राजिम मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना किया गया।

पश्चात मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान माता राजिम की मूर्ति को रथ में सवार कर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकाली, जो सुभाष चौक, सदर बाजार, चांदी चौक, इंदिरा मार्केट, गंज मार्ग, मंडी होते हुए वापिस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। कर्मा-राजिम माता मंदिर में आयोजित साहू सम्मेलन एवं जयंती समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि आज भक्त माता राजिम जयंती के अलावा मकर संक्रांति सूर्य देवता का पर्व है हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ समाज उन्नति के लिए बढ़चढ़ कर सहयोग देना है।

श्रीसाहू ने समाज के लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में भी अधिक से अधिक जागृत करने पर जोर दिया तभी हमारा उद्ेश्य सफल होगा। समाज के मांग पर श्री साहू ने साहू छात्रावास परिसर के शेड़ निर्माण के लिए रायपुर सांसद रमेश बैस के माध्यम से 05 लाख रूपया देने की घोषणा की। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हमारे समाज समाजिक के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अग्रणी हैै। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण नीति भक्त माता राजिम के प्रेरणा से ही सफल हो रही है।

श्री साहू ने जनसमुदाय को मकर संक्रांति और राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई देते हुए कहा कि माता राजिम सबकी माता है, उनकी कृपा सब पर बनी रहे। नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने समाज के लोगों को इस अवसर की बधाई देते हुए समाज के लोगों की जमकर तारीफ की। श्रीगोयल ने कहा की कर्मा माता मंदिर, साहू छात्रावास के लिए समाज के लोगो ने काफी मेहनत किए है और आज भी मेहनत जारी है। उन्होंने कहा कि इस मेहनत का प्रतिफल भी आज इस भवन मे दिख रहा है। श्रीगोयल ने कहा कि हमने इसके पूर्व कार्यकाल में भी सहयोग किया था और आज भी सहयोग के लिए हर संभव प्रयास है।

उन्होंने समाज के मांग पर शेड निर्माण के लिए न.पा.अध्यक्ष फंड वर्ष 2017-18 में 05 लाख रूपया देने की घोषणा की। डॉ. चंद्रिका साहू ने समाज के लोगो से अपिल की कि किसी की बहकावे में नही आना है, हमको अपने विवेक से चलना है। उन्होंने कहा कि माता राजिम भक्तिन के चरित्र को सभी लोगों को अपनाना चाहिए। राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र साहू ने भक्त माता राजिम की भक्ति एवं शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता केवल साहू समाज नहीं सर्व समाज की माता है। कार्यक्रम को चंद्रहास साहू, भेखराम साहू, ने भी संबोधित किया।

मंच का संचालन परदेशीराम साहू ने की इस अवसर पर गरियाबंद जिला भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, मेहतरू राम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष दयालुराम गाड़ा, डॉ. मनीष साहू, मेघनाथ साहू, अध्यक्ष छन्नूलाल साहू, देहुति साहू, धनमति साहू, गज्जू साहू, डॉ लीलाराम साहू, संजय साहू, पार्षदगण, मयाराम साहू, रमेश साहू, ओमकुमारी साहू, जनक कंसारी, मुस्ताक सुलड़ा, लाकेश्वर साहू, नंदकूमार साहू, पंचूराम, गोपाल राम, कमलनारायण साहू, गैदराम गुरूजी, रज्जू साहू, भागीराम साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, दिलीप साहू, संतोष साहू, सुखराम साहू, ठाकुरराम साहू, बिसौहाराम साहू, लखन साहू, केजउ साहू, जगत राम साहू, रामचंद साहू, दुकलहिन बाई साहू, ललिता, मोगरा, गंगाबाई, मीना बाई, तिजिया बाई, लता बाई, सैलेन्द्री, हेमिन सहित बडी संख्या मे समाजिकगण उपस्थित थे।
अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण

विधायक धनेन्द्र साहू ने इस अवसर पर समाज के लोगों को राजिम माता जयंती की बधाई दी। उन्होने कार्यक्रम के पूर्व अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद चंदूलाल साहू, वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, न.पा. अघ्यक्ष विजय गोयल के कर कमलो में अतिरिक्त सुविधाएं का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक मेघनाथ साहू ने बताया कि चंद्रशेखर साहू के प्रयास से राज्य सभा सांसद भूषण लाल जांगड़े द्वारा घोषित सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रूपये प्राप्त हुआ है,
उन्होने समाज कि ओर उन्हे धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it