राजगढ़: किसान आंदोलन के दौरान दुर्व्यवहार के बाद मारपीट
मध्यप्रदेश के राजगढ जिले में तीन दिन से जारी किसान आंदोलन के दौरान एक कथित किसान द्वारा एक व्यक्ति से अभद्रता करने के बाद लोगों ने कथित किसान के साथ मारपीट कर दी
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ जिले में तीन दिन से जारी किसान आंदोलन के दौरान एक कथित किसान द्वारा एक व्यक्ति से अभद्रता करने के बाद लोगों ने कथित किसान के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को जिले के ब्यावरा में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक फल का ठेला लगाने वाले को आंदोलन के दौरान ठेला नहीं लगाने को कहते हुए उसके साथ अभद्रता की। इसके बाद फल वाले के समर्थन में आये लोगों ने एक कथित किसान के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद ब्यावरा में कुछ समय के लिये तनाव सी स्थिति निर्मित हो गई, लेकिन पुलिस द्वारा फौरन स्थिति संभालने के चलते हालात समान्य हो गये।
पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दर्जन भर से अधिक लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े और पुलिस अधीक्षक डॉ हिमानी खन्ना ब्यावरा पहुुंचे और अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।वहीं जिले में किसानों की हड़ताल का असर आज तीसरे दिन भी दिखाई दे रहा है। सुबह से लोगों को दूध और सब्जियों के लिए परेशान होते देखा जा रहा है।


