राजेश्वर के बाद आधा दर्जन अधिकारी आयकर विभाग की रडार पर
बसपा व सपा शासन काल में प्राधिकरण व प्रशासनिक कार्यालयों में तैनात आधा दर्जन अधिकारी आयकर विभाग की रडार पर है

नोएडा। बसपा व सपा शासन काल में प्राधिकरण व प्रशासनिक कार्यालयों में तैनात आधा दर्जन अधिकारी आयकर विभाग की रडार पर है। इन अधिकारियों पर अप्रैल महीने से नजर रखी जा रही है।
विभागीय स्तर पर इन पर जल्द कार्यवाही की जा सकती है। धन कुबेरों की यह जानकारी तीनों प्राधिकरण के तत्कालीन चीफ इंजीनियर यादव सिंह पर हुई कार्यवाही के बाद सामने आई थी। जिस पर विभागीय अधिकारी पूरी काले धन कुबेरों की इस चेन को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर चुका है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यादव सिंह के बाद पांच सरकारी अधिकारियों पर आयकर विभाग अपना शिकंजा कस चुकी है। पूर्व के शासन काल में नेता नगरी में अच्छी पैठ जमा चुके यादव सिंह तीनों प्राधिकरण में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात था।
अकूत काली कमाई के मालिक यादव सिंह की संपत्ति का खुलासा आयकर विभाग की सटीक जानकारी पर हुई कार्यवाही से हुआ। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने सिंह के खिलाफ कार्यवाही की। काले कुबेरों के खुलासे का यह सिलसिला इसके बाद शुरू हुआ। गत दो साल में आयकर विभाग की नजर प्राधिकरण व प्रशासनिक कार्यालयों में तैनात रहे अधिकारियों पर गड़ी रही। जिसके बाद अप्रैल-2017 में एडिशनल कमिश्नर सेल टेक्स केशव लाल के यहा आयकर विभाग ने छापेमारी की। केशव लाल की संपत्ति का एक बड़ा भाग नोएडा में मिला।
मई 2017 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपरमुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल कुमार शर्मा की अकूत संपत्ति का खुलासा किया गया। विभाग की टीम ने विमल कुमार के घर सेक्टर-50 में छापेमारी की। इसके साथ ही उनकी पत्नी ममता शर्मा वह मेरठ में आरटीओ थी। उन पर बड़ी कार्यवाही की गई। आयकर विभाग की टीम ने प्राधिकरण में पूर्व ओएसडी यशपाल त्यागी के यहा भी छापेमारी की। लेकिन टीम को ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
वर्तमान समय में आयकर विभाग की टीम ने सिंचाईं विभाग में तैनात अधिक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के यहा छापेमारी की। सिंह की करीब 250 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा मिले दस्तावेजों के आधार पर किया जा रहा है। बताया गया राजेश्वर सिंह जैसे करीब आधा दर्जन अधिकारी और भी है जिन पर आयकर विभाग की नजर है। इनके नामों का जल्द ही खुलासा किया जा सकता है।
नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने की बड़ी कार्यवाही
प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा नोटबंदी के दौरान भी आयकर विभाग की टीम ने नोएडा में बड़ी कार्यवाही की थी। यू कहे शहर काले धन को सफेद करने का गढ़ बना चुका है। छापेमारी सेक्टर-49 स्थित एक्सिस बैंक में की गई।
यहा करीब 20 फर्जी खाते में 65 करोड़ रुपए की जानकारी मिली। इसके साथ ही काले धन को खपाने के मामले में बताया गया था कि शहर में एक रात में 600 करोड़ रुपए की जुलरी खरीदी गई। इसको लेकर भी विभागीय टीम ने जुलरी शॉप में छापा मारकर अहम दस्तावेज जब्त किए।


